कभी खुशी कभी गम’ फिल्म की छोटी करीना अब दिखती है बेहद हॉट और बोल्ड, इमरान के साथ करेंगी फिल्म

‘कभी खुशी कभी गम’ फिल्म तो याद ही होगी आज उसको रिलीज हुए 16 साल बीत चुके हैं आज भी यह फिल्म लोगों द्वारा काफी पसंद की जाती है करण जौहर के निर्देशन में बनी यह पारिवारिक फिल्म थी जो 2001 को रिलीज हुई थी इस फिल्म में अमिताभ, शाहरुख, कोजाल, ऋतिक, करीना के अलावा रानी मुखर्जी और मालविका राज ने अहम किरदार निभाया था।
इस फिल्म में मालविका के प्यारे से किरदार ने सबका दिल जीत लिया था। इसके बाद वो बॉलीवुड में काफी साल नजर नहीं आईं और अपनी पढ़ाई पूरी करने में लग गईं।
मालविका राज आज बन चुकी है एक कामयाब मॉडल :
फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ की पूजा का असली नाम मालविका राज है और वह अब काफी बड़ी हो चुकी हैं। उनका जन्म दिल्ली में 5 जून 1991 को हुआ था। फिल्म में जब उन्होंने करीना के बचपन का रोल निभाया था, तो वो महज 10 साल की थी। अब फिल्म के 16 साल बाद मालविका 26 साल की हो गई हैं।
मालविका एक फिल्मी परिवार से ताल्लुकात रखती हैं आपको बता दें कि मालविका राज मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनिता राज की भतीजी हैं और वह जानेमाने डायरेक्टर प्रोड्यूसर बॉबी राज की बेटी हैं। ‘कभी खुशी कभी गम’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करने वाली मालविका अब एक कामयाब मॉडल हैं। उनकी एक बहन भी है जिसका नाम सोनाक्षी राज है और वो भी एक सफल डिजाइनर हैं।